जबलपुर में एक युवक की धारदार हथियार से की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -
Two employees engaged in assembly duty died

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया, युवक की खून से सनी लाश पड़े देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना बरेला थाना पुलिस को दी, वारदात की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…अब एसएस राजामौली के साथ फिल्म करेगी Alia Bhatt, इस एक्टर संग बनेगी जोड़ी!

बताया जा रहा है कि मृतक परमलाल पटेल बरेला थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव का रहने वाला है और रोजाना की तरह मृतक परमलाल घर से अपने मवेशियों को चराने के लिए गॉव से बाहर गया था, लेकिन इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने परमलाल के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी,हालांकि इसके पहले आरोपी को कोई देख पाता,उसके पहले ही आरोपी परमलाल को मौत के घाट उतराने के बाद फरार हो गया,वारदात के बाद जब ग्रामीण गांव से मजदूरी के लिए जा रहे थे,तभी उन्होंने परमलाल पटेल की रक्त रंजिश लाश गांव के बाहर मैदान में पड़े देखी,और फिर मामले की सूचना बरेला पुलिस के साथ मृतक के परिजनों को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और वारदात के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़े…Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा कल, बन रहे हैं 4 खास संयोग, यहाँ जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया है,जिससे परमलाल की मौत हुई है, पुलिस अधिकारियों की माने तो परमलाल की हत्या किसने और क्यों की है इसका पता लगाया जा रहा है, क्योंकि परिजनों के अनुसार परमलाल का न तो किसी से विवाद था,और न ही वह मवेशियों को चराने गॉव के बाहर घटना स्थल पर आता था,हालांकि परिजनों समेत ग्रामीणों से पूछताछ में जुटी पुलिस का दावा है कि मृतक परमलाल का कातिल जो भी होगा, उसे वह जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News