JABALPUR -रेलवे के क्रू मेंबर्स की सूझ-बूझ से दुर्घटना टली, DRM ने किया सम्मान

इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मी सुनील श्रीवास्तव लोको पायलट कटनी, उदय राज यादव सहायक लोको पायलट कटनी, संतोष कुमार लोधी ट्रेन मेनेजर गुड्स न्यू कटनी जंक्शन थे।

Published on -

JABALPUR NEWS : 14 अगस्त को ट्रेन नं. 09063 (वापी-दानापुर एक्सप्रेस) के चालक एवं ट्रेन मैनेजर का दुर्घटना टालने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर द्वारा सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मी सुनील श्रीवास्तव लोको पायलट कटनी, उदय राज यादव सहायक लोको पायलट कटनी, संतोष कुमार लोधी ट्रेन मेनेजर गुड्स न्यू कटनी जंक्शन थे।

JABALPUR -रेलवे के क्रू मेंबर्स की सूझ-बूझ से दुर्घटना टली, DRM ने किया सम्मान

यह था मामला 
14 अगस्त को ट्रेन नं. 09063 (वापी-दानापुर एक्सप्रेस) का प्रस्थान पथरिया स्टेशन से असलाना की ओर ड़ाउन ट्रेक पर 17:12 बजे हुआ। गाड़ी अपने अधिकतम गति लगभग 100 किलो मीटर प्रतिघंटा से चल रही थी। अचानक बगल वाले अप ट्रैक के OHE के तार तेजी से ऊपर नीचे होने लगे इन्होने आगे ट्रेक पर हुयी कोई असामान्य घटना का आकलन कर तुरन्त ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाया। गाड़ी की गति कम होना शुरू हुई थी, तभी इन्होने विपरीत दिशा अप लाइन पर आ रही ट्रेन के लोको का फ्लैशर लाइट का जलना भी देखा जो आगे ट्रैक पर किसी आपातकालीन परिस्थितियों का संकेत दे रहा था। गाड़ी आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से सामने दिख रहे कुछ अवरोध से 400 से 500 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई। ट्रैक पर कोयले का गुब्बार ऊपर उठ रहा था। जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। कोयले का गुब्बार कम होने पर ALP ने जाकर देखा तो पाया कि अप ट्रैक पर मालगाड़ी GTPS के आठ कोयले से लदे हुये वैगन अवपथित होकर ट्रेन क्र. 09063 के डाउन ट्रेक पर चार डिब्बे इनकी ट्रेन के सामने ट्रेक को अवरोधित कर रहे थे एवं अप तथा डाउन दोनों ट्रैक अवरुद्ध हो गये थे।

JABALPUR -रेलवे के क्रू मेंबर्स की सूझ-बूझ से दुर्घटना टली, DRM ने किया सम्मान

टली बड़ी दुर्घटना 

इस तरह से ट्रेन क्र.09063 के चालक दल के द्वारा संरक्षा के प्रति सजग, सतर्क एवं तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला। आपके इस सराहनीय कार्य के लिए विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फूलमाला, नारियल, मिठाई, शाल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक के साथ सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, ए. के. श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, प्रिंस विक्रम वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, राम बदन मिश्रा वरि.मंडल विद्युत इंजी (सामान्य), हिमांशु तिवारी वरि. मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल के समस्थ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रेलवे में संरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दी जाती है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल भी महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के सशक्त नेतृत्व में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संरक्षित रेल संचालन हेतु प्रतिबद्ध एवं दृढ़संकल्पित है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News