जबलपुर| ग्वारीघाट थाने से जिलाबदर का आरोपी आज सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।आरोपी का नाम शेरू उर्फ उत्तम अहरिवार है जिसे की कल रात को ग्वारीघाट पुलिस ने पकड़ा था।आज सुबह जब थाने का स्टाफ सुबह-सुबह मुँह-हाथ धो रहे थे तभी मौका का फायदा उठाकर आरोपी शेरू हथकड़ी ढीली कर थाने से फरार हो गया।थाने से आरोपी के फरार होने से हड़कंप मच गया लिहाजा आनन फानन में पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारी ग्वारीघाट थाने पहुँचे और फरार आरोपी की तलाश में जुट गए है।जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी लाल कुआँ ग्वारीघाट का रहने वाला है जिसके ऊपर सात से ज्यादा मामला दर्ज थे।नवंबर 2018 को जिला दंडाधिकारी ने शेरू को जिलाबदर किया था।कल रात को सूचना मिली कि उत्तम अहिरवार ग्वारीघाट के पास घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर ग्वारीघाट थाने लेकर आई।आज सुबह पुलिस कर्मचारी जब रोजमर्रा के कामो में लगे थे तभी हथकड़ी को ढीली कर शेरू और उत्तम अहिरवार फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जिलाबदर का आरोपी थाने से हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Published on -