जबलपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

पुलिस ने चारों के खिलाफ लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

arrest

Jabalpur News : जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अच्छी बात यह थी कि समय रहते पड़ोसियों ने लूट की घटना को नाकाम कर दिया। आनंद नगर में रहने वाले डॉक्टर जी एन निगम के घर पर एक महिला सहित चार लोग दिनदहाड़े घुसे और उनकी पत्नी को घायल करते हुए नगदी और सोने की चेन लूटकर जब फरार हो रहे थे। इस दौरान पड़ोसियों ने सभी आरोपियों को पड़कर पहले तो उनकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड महिला रजनी प्रजापति है जो कि जम्मू की रहने वाली थी। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रजनी ने अपने साथ तीन लोगों को जम्मू से लेकर जबलपुर आई थी। पड़ोसियों के द्वारा चारों ही आरोपियों को पकड़ने के बाद अधारताल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

aaropi

aaropi

थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा का कहना है कि इस लूट की मास्टरमाइंड रजनी प्रजापति पहले डाक्टर निगम के घर पर काम किया करती थी। कुछ साल पहले काम छोड़कर रजनी जम्मू चली गई थी और हाल ही में कुछ दिनों पहले वह जबलपुर आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डॉक्टर निगम के घर से 5000 नगद और एक सोने की चेन लूटी थी जिसे की बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News