चुनाव के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फिर शुरू

Published on -
Action-to-remove-encroachment-again-after-elections

जबलपुर | आज मदन महल पहाड़ी में बसे अतिक्रमण को हटाकर उन्हें तिलहरी के पास जमीन आवंटित कर बसाया जाएगा और जब तक इनके घरों में चूल्हे नहीं जलते तब तक प्रशासन इनके खाने पीने की व्यवस्था करेगा यह कहना है जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज का। दरअसल, मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने को लेकर बरती जा रही कोताही में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नगर निगम को जमकर फटकार लगाई थी। यही वजह है कि आज सुबह से ही जिला प्रशासन नगर निगम का अमला भारी पुलिस बल के साथ पहाड़ी में बसे अतिक्रमण को हटाने में जुट गया। 

मदन महल पहाड़ी पर बने अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी गई है।जिला कलेक्टर छवि भारद्वाज ने निगम अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते आज सुबह से नगर निगम कमिश्नर अपने दल बल के साथ मदन महल पहाड़ी पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। राज्य शासन और नगर निगम ने मंगलवार को हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में पाया गया कि विधानसभा चुनाव के पहले से अतिक्रमण का काम रोक दिया गया था केवल दिखावे के लिए ही कार्रवाई की जा रही है जिस पर कि हाईकोर्ट ने आपत्ति जताते हुए फटकार लगाई।हाई कोर्ट की फटकार के अगले दिन से ही जिला प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर अवैध मकानों को हटवाने में जुट गया।कलेक्टर छवि भारद्वाज स्वयं मौके पर उपस्थित रही।कलेक्टर ने बताया कि कुल इक्कीस सौ मकान चिन्हित किए गए थे जिसमें की 700 हटा दिए गए हैं जबकि 800 मकानों को आने वाले 3 से 4 दिनों में हटाना है।यहां रहने वाले लोगों को तिलहरी में 13 हेक्टेयर की भूमि में बसाया जाना है प्रति परिवार साढे 400 स्क्वायर फीट का पट्टा भी दिया जा चुका है।इसके अलावा मकान बनवाने के लिए ढाई लाख रुपए भी दिए गए हैं साथ ही साथ जब तक इनके घरों में चूल्हे नहीं जल जाते तब तक जिला प्रशासन इनके खाने पीने की व्यवस्था करेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News