जबलपुर।
मकर संक्रांति के मौके पर जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट में हर साल लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी ग्वारीघाट में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासन ने एक अहम आदेश जारी किया है।
जबलपुर ज़िला प्रशासन ने मकर संक्रांति के मेले के दौरान किसी भी हादसे को रोकने के लिए ग्वारीघाट में नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। साल भर इस मेले का इंतज़ार करने वाले नाविकों को प्रशासन का ये फैसला नागवार गुज़र रहा है। प्रशासन के फैसले का विरोध जताते हुए नाविकों ने आज एकजुट होकर ज़िला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। नाविकों ने जिला प्रशासन से मकर संक्रांति के दौरान नावों का संचालन बहाल करने की मांग की है और ऐसा ना होने पर नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह और अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दे दी है।