जबलपुर| सिहोरा के पास एक निजी रोड कंपनी में काम करने वाला सुरक्षा गार्ड अचानक मंगलवार की रात को गायब हो गया। जिसका सिर कुचला शव आज पुलिस को छपरा के नाले के पास मिला है।गार्ड का नाम विनोद मिश्रा है जो कि मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात था। सुरक्षा गार्ड के लापता होने के बाद से सिहोरा पुलिस इसकी जाँच में जुट गई। पुलिस को जांच के दौरान पता चलता है कि कंपनी का ही ट्रक चालक संजय भी रात को ड्यूटी पर था।इसी के आधार पर सिहोरा पुलिस ट्रक चालक संजय से पूछताछ करती है। जिसके बाद इस पूरी कहानी का खुलासा हुआ|
पहले तो संजय घटना से पूरी तरह अंजान बनने की कोशिश करता है।पर जब कड़ाई से पूछताछ होती है तो वो अपना जुर्म कबूल करते हुए बताता है कि मंगलवार की रात ट्रक को रिवर्स करते समय विनोद मिश्रा पिछले चक्के में दब जाता है और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है।अपने जुर्म और सबूत को छिपाने के लिए ट्रक चालक संजय शव को ट्रक में रखकर छपरा के नाले में फेंक आता है और घटनास्थल पर लगे खून को पानी से धोकर मिटा देता है।सिहोरा पुलिस ने ट्रक चालक संजय को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी है।