मूल भूत सुविधा को लेकर सड़को पर उतरे सैकड़ो लोग, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Avatar
Published on -
announcement-of-election-boycott-

जबलपुर| लोकसभा चुनाव में नेता घर घर वोट मांगने के लिए जा रहे है पर जबलपुर के रानी दुर्गावती वार्ड में स्थानीय लोगो ने नेताओ के वार्ड में घुसने पर रोक लगा दी है। रानी दुर्गावती वार्ड में बीते 4 सालों से पानी की समस्या है।सिर्फ गर्मी ही नही बल्कि बाकी के दिनों में भी लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है लिहाजा रानी दुर्गावती वार्ड के हजारो लोगो ने इस बार फैसला लिया है कि वो न ही लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे और न ही आगामी विधानसभा में। 

पानी के लिए खाली डिब्बो के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे वार्ड के निवासियों का कहना है कि अभी तक जो भी नेता था वो हमारे लिए मेहमान होता था ओर हम उनकी खातिरदारी भी करते थे पर अब जबकि हमारी समस्या से किसी भी नेता को सरोकार नही है तो हम भी किसी पार्टी को वोट नही करेंगे।वार्ड में रहने वाली महिला दुर्गा बाई का कहना है कि पानी को लेकर बीते 4 सालों से हम नेताओ ओर अधिकारियों के चक्कर काट रहे है पर पानी की समस्या का समाधान नही हुआ।जब कभी पानी आता भी है तो रात 3 से 4 बजे।ऐसे में अब लोग रात को पानी भरे की दिन में काम पर जाए।आखिर थक हार कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लेना पड़ा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News