जबलपुर कलेक्टर की अपील- घबराएं नहीं, सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड

जबलपुर, संदीप कुमार। जैसे जैसे कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है वैसे वैसे अस्पतालों में मरीजो के लिए बेड भरते जा रहे है। निजी अस्पतालों कि स्थिति और भी खराब हो रही है। अधिकांश जगरों पर मरीजों के इलाज और भर्ती करने से अस्पताल प्रबधंन ने हाथ खड़े कर दिये हैं, वही सरकारी अस्पतालों में जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा बेड उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है।

ये भी देखिये – बढ़ते कोरोना के चलते इंदौर पुलिस भी सतर्क, सुरक्षा के लिए अमल में लाया जा रहा है यह प्लान

वर्तमान में 2000 से ज्यादा आईसीयू और ऑक्सीजन वाले बेड
जबलपुर जिले में जहाँ 15 दिन पहले तक करीब 1000 आईसीयू और ऑक्सीजन वाले बेड सरकारी और निजी अस्पताल में हुआ करते थे। वहीं अब जिला प्रशासन ने इनकी संख्या बढ़ा कर करीब 2000 के आसपास कर दी है। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में 72 बेड तैयार किए गए हैं जिसकी तैयारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने देखी। इस दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया और डॉ संजय मिश्रा सिविल सर्जन भी मौजूद रहे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।