हथियारों के सौदागर गिरफ्तार, सात भरमार बंदूक जब्त

Published on -
Arms-dealer-arrested-by-jabalpur-police--seized-seven-guns

जबलपुर| जबलपुर पुलिस अभी तक हथियार बेचने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफल रही लेकिन अब एक ऐसे गिरोह तक पुलिस के हाथ पहुंचे हैं जो हथियार बनाकर बेचता है। सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेढ़ी क्षेत्र में दो व्यक्ति बंदूकें बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहंुचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

आरोपी दमोह निवासी डब्बल सिंह और जबलपुर निवासी सुरेश बर्मन के कब्जे से मौके पर 7 भरमार बंदूकें जब्त की गईं। डब्बल सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह खुद बंदूकें बनाकर बेचता है और सुरेश जबलपुर में हथियारों को बेचने में उसका सहयोग करता है। बहरहाल पुलिस को मिली यह सफलता काफी मायने रखती है। एएसपी का कहना है कि इन सौदागरों के जरिये अब इनके गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये अभी तक किन लोगों को बंदूकें बेच चुके हैं। जब्त की गईं भरमार बंदूकों का उपयोग मुख्य रूप से जानवरों का षिकार करने में किया जाता है लेकिन इनकी नली से निकलने वाली गोली इतनी ताकतवर होती है कि यदि किसी इंसान को लग जाए तो शरीर के उतने हिस्से में बड़ा सा छेद कर सकती है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News