24 घंटे में भाजपा नेता प्रहलाद बंधवार के हत्यारों की गिरफ्तारी हो : राकेश सिंह

Published on -
Arrested-killers-of-BJP-leader-Prahlad-Bondar-in-24-hours--Rakesh-Singh

जबलपुर| मध्यप्रदेश में लगातार हो रही वारदातों से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। पिछले दो दिनों सरेआम दो सनसीखेज हत्या के मामले सामने आये हैं| पहले इंदौर में दिन दहाड़े व्यापारी की हत्या और फिर अब मंदसौर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंदवार की गोली मारकर हत्या। प्रदेश में हो रही घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज जिस तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद बंदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में लगातर बढ़ रहे अपराधों से ये साबित हो गया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है अपराधियो में कोई भी ख़ौफ़ नही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर प्रह्लाद बंदवार के हत्यारों को गिरफ्तार नही किया गया तो भाजपा इस और कठोर निर्णय लेने को मजबूर हो जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News