जबलपुर| मामूली विवाद को लेकर आज दोपहर युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना पनागर की बताई जा रही है जहाँ एक बाइक शो रूम में किसी बात को लेकर युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कुणाल पटेल का विवाद हो गया। मामूली रूप से शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि मंडल महामंत्री कुणाल पर बेसबॉल से युवको ने हमला कर दिया।
आसपास खड़े लोगो ने कुणाल पटेल को बचाने की कोशिश भी की। घटना के बाद मारपीट करने वाले युवक वहाँ से भाग खड़े हुए।इधर युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री ने युवको के खिलाफ पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।मारपीट की ये घटना बाइक शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पनागर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।