MP News: NSUI की बड़ी जीत, लंबे इंतजार के बाद CBI जांच में उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षा का टाइम टेबल जारी

हाई कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से सिर्फ उन्हीं कॉलेजों का टाइम टेबल जारी किया गया है जो कि सीबीआई की जांच में उपयुक्त पाए गए हैं, जिसमें 169 कॉलेज शामिल हैं।

Shashank Baranwal
Published on -

MP News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की तरफ से नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने परिक्षाओं को लेकर सड़कों पर संघर्ष किया था। वहीं विवि की तरफ से जारी टाइम टेबल एनएसयूआई की बड़ी जीत मानी जा रही है।

अनुपयुक्त कॉलेजों का नहीं जारी हुआ टाइम टेबल

हाई कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ से सिर्फ उन्हीं कॉलेजों का टाइम टेबल जारी किया गया है जो कि सीबीआई की जांच में उपयुक्त पाए गए हैं, जिसमें 169 कॉलेज शामिल हैं। वहीं सीबीआई की जांच में अनुपयुक्त पाए गए कॉलेजों का अभी टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है। ऐसे में अनुपयुक्त कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

तत्काल कोई रास्ता निकाले सरकार

NSUI मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने इस मामले को लेकर कहा कि नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों का भविष्य अभी अंधकार में हैं उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिला जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालक और सरकार की गलती की सजा विद्यार्थी क्यों भुगतें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक अनुपयुक्त कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ न्याय नहीं होता है तब तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं रवि परमार ने यह भी कहा कि सरकार से मांग है कि तत्काल कोई उचित विकल्प या रास्ता निकाले अन्यथा एनएसयूआई मेडिकल विंग आंदोलन करने को मजबूर होगी।

मंत्री कैलाश सांरग के बंगले का किया था घेराव

गौरतलब है कि NSUI मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार नर्सिंग कॉलेजों में परिक्षाओं के मामले को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। बीते साल 1 फरवरी को उन्होंने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के बंगले का घेराव भी किया था। जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा था। इसके अलावा उन पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News