जबलपुर| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी “धिक्कार आंदोलन”में जबलपुर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।इस दौरान सैकड़ो भाजपाई कलेक्ट्रट का घेराव करने गोल बाजार से रैली निकालते हुए घंटाघर पहुँचे जहा जबरन कलेक्ट्रट जाने को लेकर पुलिस से भाजपाइयों की झड़प भी हुई। “धिक्कार आंदोलन” में शामिल होने जबलपुर पहुँचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है झूठे लोक लुभावने वादे कर प्रदेश की जनता को ठग रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे अब पर कांग्रेस बहानेबाजी कर रही है किसानों से लाल-पीले-हरे कार्ड भरवाए जा रहे है।किसानों के प्रति दुख जताते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि 60 हजार करोड़ रु माफ़ होना है पर बजट में सिर्फ पाँच हजार करोड़ रु का प्रवधान किया गया है जो कि ऊँट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है।10 दिन की जगह 60 दिन बीत गए है ऐसे में अब राहुल गांधी तय करे कि मुख्यमंत्री और सरकार को रहना चाहिए य नही।पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभी वीडियो भाषण के मेरे पास रखे है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक भी किसान ऐसे नही है जिसका दो लाख कर्ज माफ हुआ हो और अगर किसी किसान को कर्ज माफ हुआ है तो सरकार बताए मैं राजीनीति से सन्यास ले लूंगा।