बंगाल में अराजकता फैलाने पर टीएमसी के विरोध में भाजपा ने जबलपुर में दिया धरना

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है और इसी कड़ी में मप्र (MP) में भी जगह-जगह यह विरोध देखने को मिला वही जबलपुर (Jabalpur) में भी बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में सभी 16 मंडल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें…दमोह में मंत्री प्रहलाद पटेल का धरना, कहा-घुसपैठियों से प्यार, राष्ट्रवादियों का संहार, ये टीएमसी की सरकार है

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि पश्चिमी बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार बनने के बाद विपक्षी दल भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर हमले किए जा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कार्यकर्ताओ ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी ने ‘खेला होबे’ का नारा दिया था,और उसी रणनीति के तहत पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अब उपद्रव और तांडव का खेला किया जा रहा है, जबकि संविधान के मुताबिक जो जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल की जनता ने टीएमसी को सौंपी है, उसका ईमानदारी से पालन करते हुए जनता की सेवा टीएमसी को करना चाहिए और प्रदेश में गुंडागर्दी की वजह कानून व्यवस्था स्थापित करना चाहिए, कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और हिंसा की घटना नहीं रुकती है तो राष्ट्रपति पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करें, हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या यानी 10 कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहें, ताकि गाइड लाइन का उल्लंघन ना हो।

बतादें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के बाद टीएमसी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जैसे ही जनता का बहुमत मिला उसके बाद टीएमसी द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, वही महिला कार्यकताओं के साथ बलात्कार जैसी घटना को भी अंजाम दिया गया इन्ही सब घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया है, और ममता की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मुंगावली में दिया धरना


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News