बीजेपी के इस गढ़ को भेदने कौन होगा कांग्रेस का चेहरा, 23 साल से है जीत की तलाश

bjp-strong-seat-jabalpur-who-will-be-the-candidate-from-congress-

जबलपुर| प्रदेश बड़े शहरों की सीटों पर दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारो को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भाजपा तो जबलपुर मे कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार पर अब ��क तस्वीर साफ नही हुई है। वो अलग बात है कि संभावित नामो की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक गलियारो मे चल रही है। बात जबलपुर संस्कारधानी की करें तो भाजपा की ओर से मैदान मे चौथी बार उतर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पूजन पाठ के साथ अपने चुनावी अभियान का शंखनाद भी कर दिया है लेकिन कांग्रेस में अब तक उम्मीदवार के नाम पर पेंच फसा हुआ है।

कांग्रेस से उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर चुनावी ततीखों के ऐलान के साथ ही चर्चा शुरू हो गई| इस दौरान कई नाम सामने आये, वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को तो बधाईयाॅ देने का दौर भी शुरू हो गया है लेकिन सूत्रो के मुताबिक वो इस सीट से लड़ने के लिए तैयार नही है। कांग्रेस की ओर से दिख रहे इस रूख को लेकर भाजपा प्रत्याशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बेफिक्र दिखते है । उनके मुताबिक कांग्रेस किसी न किसी को तो मैदान मे उतारेगी , जो भी हो लेकिन जनता का साथ उन्हे ही मिलेगा और शहर की जनता एक बार फिर जबलपुर सीट से उन्हे विजयी बनाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News