सरकार के खिलाफ भाजपा 9 मार्च से करेगी हल्लाबोल प्रदर्शन

Published on -
BJP-will-protest-against-the-government-from-9th-March

जबलपुर|  भाजपा 9 मार्च से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदशन का शंखनाद करने वाली है। भाजपा का ये प्रदर्शन किसानो और युवाओ को लेकर सरकार द्वारा किए गए लुभावने वादो के खिलाफ रहेगा। प्रदर्शन के क्रम मे 9 मार्च को पूरे प्रदेश मे भाजपाई कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश के किसाने के हित को ध्यान मे रखते हुए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान समृद्धि योजना का लाभ मिलना देशभर मे शुरू हो गया है लेकिन मध्यप्रदेश अब भी इससे अछूता है। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि सरकार ने प्रदेश के किसानो की सूची ही केन्द्र मे नही भेजी है | जिस वजह से किसानो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वही युवाओ के मामले मे भी भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद है जिसमे युवाओ को रोजगार भत्ता देने का वादा सरकार करके भूल गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News