महाकाल के दरबार में भाजपा की जीत की अर्जी लगाने जबलपुर से रवाना हुए भाजपाई

Published on -
bjp-workers-going-mahakal-temple-for-worship-win-bjp-in-lok-sabha-election

जबलपुर| हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में जिस तरह से मप्र सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी है। इस हार से सीख लेते हुए भाजपा ने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। जबलपुर में बाबा महाकाल के आशीर्वाद से भाजपा ने अपने चुनावी तैयारी का आगाज किया है। केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और जबलपुर लोकसभा सीट से राकेश सिंह को पुनः विजय हासिल हो ये अर्जी लगाने आज जबलपुर से भाजपा कार्यकर्ताओं का दल उज्जैन के लिए रवाना हुआ है। 

नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के साथ करीब 250 भाजपा कार्यकर्ता बाबा महाकाल के दर्शन कर उनसे केन्द्र में दुबारा भाजपा की सरकार बनाने की गुहार करने ट्रैन से रवाना हुए।उज्जैन जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रेल्वे स्टेशन तक छोड़ने के लिए महापौर स्वाति गोडबोले भी आई।उज्जैन रवाना होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश मे जिस तरह से आतंकवादी हमले हो रहे है उसे मुँह तोड़ जवाब देने के लिए सिर्फ एक नाम है और वो है नरेन्द्र मोदी।लोकसभा चुनाव होने वाले है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः बने और आतंकवादियों को सबक सिखाये ये प्रार्थना लेकर बाबा महाकाल के दरबार मे भाजपा कार्यकर्ता जा रहे है।और उम्मीद जताई है कि बाबा महाकाल उनकी अर्जी को स्वीकार करेंगे और पुनः देश मे न सिर्फ मोदी का नाम फिर प्रधानमंत्री से गूंजेगा बल्कि जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद राकेश सिंह का नाम होगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News