जबलपुर में सरेआम डिलेवरी बॉय को पीटने वाली युवती के खिलाफ मामला दर्ज

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में युवती को सरेराह युवक को पीटना महंगा पड़ गया, पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है, दरअसल जबलपुर शहर में गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवती शहर के रस्सल चौक इलाके में एक युवक को जमकर जूते से पीट रही है, हालांकि आस पास मौजूद लोग युवती से युवक को न मारने की अपील करते नजर आ रहे है लेकिन युवती किसी की भी बात नहीं सून रही है और लगातार युवक को पीट रही है, जबकि युवक चुपचाप अपनी मोटरसाइकिल पर खड़ा है, जबकि इस पूरे मामलें में युवती की गलती है,युवती मोबाईल पर बात करते हुए गाड़ी चला रही है तभी सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक से वह टकरा जाती है, अपनी गलती के बावजूद युवती युवक पर हावी हो जाती है और उसे सरेआम अपने जूते से जमकर पीटती है। वायरल हुए डिलेवरी बॉय के साथ मारपीट के वीडियों के बाद ओमती पुलिस ने दबंगई दिखाने वाली युवती पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें.. JEE Advanced 2022 पर आई बड़ी अपडेट, नई तिथि जारी, अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 28 अगस्त को परीक्षा

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को जिसने भी देखा वह युवती की दबंगई देखकर आश्चर्यचकित हो गया। खुद की गलती के बाद डिलेवरी ब्यॉय को जूते और लात-घूसों से पीटने वाली युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे है। शहर की ओमती पुलिस के अनुसार दिलीप विश्वकर्मा 25 साल निवासी ग्राम बिछुआ थाना चरगवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि है कि वह कंपनी में डिलीवरी बॉय है, गुरुवार को जबलपुर हॉस्पिटल के पास पिज्जा हट में डिलीवरी लेने जा रहा था, तभी सामने से एक जुपिटर स्कूटी नंबर एमपी 20 एस वाय 1282 में बैठी युवती सामने से आ गई। युवती मोबाईल पर किसी से बात कर रही थी और अचानक सामने से मोटरसाइकिल सवार युवक के आते ही वह उससे जा भिड़ी, टकर के बाद युवती अपनी स्कूटी नहीं संभाल पाई और नीचे गिर गई एवं नाराज होकर उसे गंदी-गंदी गाली देकर जूते से मारने लगी । इतना ही नहीं युवती मोटरसाइकिल से उतरकर युवक को कहीं जाने भी नहीं दे रही थी। रिपोर्ट पर थाना ओमती में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि घटनाक्रम के दौरान लोगों की भीड़ लग गई और लोग युवती को ऐसा करने से मना करते रहे लेकिन युवती ने किसी की नहीं सुनी, फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद शहर के लोगों ने इसे युवती के लिए सही सबक बताया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News