स्कूल फीस को लेकर हाईकोर्ट में CBSE ने पेश किया जवाब, कहा- “स्कूल पैसे कमाने का जरिया नहीं”

jabalpur

जबलपुर, संदीप कुमार

कोरोना काल में स्कूल कॉलेज बंद हैं, लेकिन निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस (school fees) के लिए दबाव बना रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट (High Court) में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसकी सोमवार को सुनवाई हुई। सीबीएसई (CBSE) ने इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में पेश करते हुए कहा है कि, ‘स्कूल पैसे कमाने का जरिए नहीं हो सकते हैं’, साथ ही ये भी दलील दी है कि, ‘चैरिटेबल ट्रस्ट कमाई नहीं कर सकता है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।