विस्थापित स्थल तेवर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जबलपुर। संदीप कुमार. कलेक्टर भरत यादव ने आज मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों के लिए तेवर में चयनित पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बिजली,पानी और सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं।कलेक्टर तेवर पहुंचकर वहाँ चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ वन मण्डलाधिकारी रविन्द्रमणि त्रिपाठी , नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर , जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिजली, पानी , सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास केबाद राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विस्थापितों को भूमि के पट्टे प्रदान करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए । श्री यादव ने कहा कि पट्टे वितरित करने में उन विस्थापितों को पहले प्राथमिकता दी जाए जो ज्यादा जरूरतमंद हैं । कलेक्टर भरत यादव ने इस दौरान पर्याप्त संख्या में शौचालयों के निर्माण और पानी की निकासी की व्यवस्था पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए । उन्होंने पुनर्वास स्थल के समीप स्थित स्कूल तक अलग से रास्ते का निर्माण करने की बात भी कही। यादव ने विस्थापितों के पुनर्वास के लिए जरूरत पड़ने पर समीप में ही अतिरिक्त भूमि की तलाश करने के निर्देश भी दिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News