जबलपुर| मध्यप्रदेश के नए वित्त मंत्री तरुण भनोत ने आज जबलपुर में तमाम विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली।कॉलेक्ट्रेड हॉल में हुई इस बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री लखन घनघोरिया भी उपास्थित थे।करीब 2 घंटे चली इस बैठक में जबलपुर जिले के अधूरे और रुके हुए प्रोजेक्ट में दोनो मंत्रियों ने अधिकारियों से चर्चा की इस दौरान जिला कलेक्टर छवि भारद्वाज भी मौजूद रही।बैठक के दौरान सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि जबलपुर में विकास कैसे करना है इसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है। जो भी जिले के रुके हुए प्रोजेक्ट है उन पर भी आज फोकस किया गया है।मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि जबलपुर को छिंदवाड़ा के जैसा विकासशील जिला बनाना है।इधर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भी वित्त को लेकर चर्चा की है उन्होंने कहा कि जिले में बजट की कमी नही आने दी जाएगी।वही प्रदेश सरकार के द्वारा की गई किसान कर्ज माफी को घोषणा पर वित्त मंत्री का कहना था कि प्रदेश भर के किसानो का 2 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया गया है।
छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा जबलपुर का विकास, मंत्रियों ने ली अधिकारियों की बैठक
Published on -