नही सुनी छात्रा की गुहार ! पुलिस पर उठे सवाल

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को जबलपुर में 11 वीं क्लास की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया, आखिरकार उसे मजबूरी में ऐसा कदम उठाना ही पड़ा जो उसकी जिंदगी का आखरी कदम साबित हो सकता है, थक चुकी हार चुकी इस छात्रा ने शोहदों से तंग आकर अपनी जिंदगी को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन शोहदों के तंग करने से ज्यादा दुखी इस बात से थी कि पुलिस ने भी उसकी नही सुनी और उसे थाने से चलता कर दिया, उस पुलिस के पास बड़े भरोसे के साथ यह छात्रा पहुंची थी कि उसकी परेशानी को पुलिस जरूर सुनेगी और दूर करेगी उन आवारा लड़को को पुलिस कानून का भय दिखाकर समझाएगी या फिर डंडे के जोर पर सबक सिखाएगी, लेकिन हुआ उल्टा, रांझी पुलिस ने इस छात्रा को ही उल्टे पैर घर लौटा दिया, छात्रा थाने में गिड़गिड़ाती रही कि बदमाशों ने उसे इतना त्रस्त कर दिया है कि वह घर से नही निकल पा रही है मगर रांझी पुलिस ने उसकी एक न सुनी, नतीजा की हताश छात्रा ने यह जानलेवा कदम उठा लिया।

BJP ने की प्रदेश की महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा, देखिए जारी सूची

एक तरफ शहर की पुलिस दिनरात मुस्तैद रहने और अपराधियों से निपटने की बात कर रही है दूसरी तरफ पीड़ित इन अपराधियों से तंग आकर जान दे रहे है। पुलिस विभाग के शहर के मुखिया मीटिंग ले कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दे रहे है मगर निर्देश कितने कारगर साबित हो रहे है यह मामला एक उदाहरण है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur