जबलपुर| न्यू पेंशन स्कीम और निजीकरण को लेकर देश भर के सुरक्षा संस्थानों में तीन दिन की हड़ताल है। आज हड़ताल का दूसरा दिन था ज्यादातर फैक्टरी में शांति के साथ अपनी मांगों का विरोध चल रहा था।पर सीओडी डिपो में आज सुबह डिपो के अंदर काम करने के लिए एक गुट अंदर जाने लगा जिसके बाद दूसरे गुट ने उन्हें रोका।कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।दोनो तरफ से हो रहे पथराव को देखते हुए आसपास के रहवासी अपने अपने घरों के अंदर चले गए।इधर सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देती रही।दर्शल 2002 के बाद वाले कर्मचारियों को पेंशन से केन्द्र सरकार ने वंचित रखा है इसी न्यू पेंशन स्कीम को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है जिसके तहत ही तीनो फेडरेशन ने तीन दिन का फैक्ट्री बंद बुलाया है।आज जब कुछ लोग जबरन सीएओडी डिपो जाने लगे तो विवाद शुरू हो गया और कुछ ही देर में पथराव की स्थिति बन गई।फिलहाल मौके पर तैनात पुलिस दोनों गुटों को समझाने में लगी है।
हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों में विवाद, दो गुटों में पथराव
Published on -