जंगल से भटक कर आए हिरण का श्वान ने किया शिकार, घंटो बाद भी नही आई वन विभाग की टीम

Published on -
dog-attack-on-deer-after-information-not-come-team-of-the-Forest-Department-

जबलपुर| शहर से लगे आर्मी बॉयज कंपनी में पानी की तलाश में जंगल से भटक कर आया एक हिरन श्वान के बीच फस गया।छह से ज्यादा श्वान ने हिरण को घेरकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।हिरण को श्वान से घिरा देख आसपास के  लोग हरकत में आए लिहाजा हिरण के पास से श्वानों को पत्थर मार मार कर भगा दिया।इधर इस हमले में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोगो ने घायल हिरण के इलाज के लिए तुरंत ही वन विभाग के अमले सहित डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 तो सूचना के बाद तुरंत आ गई पर घंटो बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम का कही पता नही चला। आखिरकार कुछ देर बाद तड़प तड़प कर हिरण की मौत हो गई।

बार बार सूचना के बाद भी जब वन विभाग की टीम नही आई तो मृत हिरण की श्वान से देखभाल करने के लिए स्थानीय लोग आगे आए और पत्थर मार मार कर श्वान को भगाते रहे।दर्शल गर्मी आते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से भटककर शहर तरफ आ जाते है।आज दोपहर भी एक हिरण पानी की तलाश में आर्मी एरिया में पहुँच गया जहाँ श्वान ने उसे अपना शिकार बना लिया।आर्मी का एरिया होने के चलते स्थानीय लोग अंदर नही जा सकते थे यही वजह है कि बार बार वन विभाग की टीम को सूचना दी गई बावजूद इसके वन विभाग मौके पर नही पहुँचा और घायल हिरण तड़प तड़प कर मर गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News