जबलपुर| पुलिस ने इन दिनों अवैध नशीले इंजेक्शन-स्मैक कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है खास बात ये है कि इसमें अवैध कारोबार में कुछ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे लिहाजा एसपी अमित सिंह ने उन्हें भी सजा देते हुए लाइन अटैच कर दिया है।आज भी क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र चौधरी के नाम की चलती फिरती अवैध नशे की दूकान चल रही है।इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 173 इंजेक्शन-65 डिस्पोजल सीरिंज-45 नशे की टेबलेट जप्त की गई।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो घूम घूम कर इस तरह का व्यापार किया करता था और उससे अच्छी खासी रकम पैदा किया करता था।फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीतेंद्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है कि और उसके साथ कौन कौन साथ मे है।
नशे के सौदागर गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन, टेबलेट, सिरिंज,जब्त
Published on -