जबलपुर| गढ़ा स्थित एक प्राइवेट बैंक में आज शाम जमकर हंगामा हुआ। बैंक प्रबंधन और महिलाएं आपस मे भिड़ गई और जब विवाद बढ़ गया तो दोनो पक्ष अपनी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुँच गए।इस विवाद में एक महिला ने बैंक प्रबंधन पर धक्का देने का आरोप लगाया जिससे कि उसका तीन माह का गर्वपात हो गया।
जानकारी के मुताबिक गढ़ा के पास एक उत्कर्ष बैंक है जो कि कई तरह के लोन देने का काम करता है। इन महिलाओ को भी बैंक के मैनेजर ने फार्म भरवाकर उन्हें लोन देने के बात कही थी। आज एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं जब बैंक पहुँची तो लोन को लेकर विवाद हो गया । इस विवाद में महिला और बैंक प्रबंधक के बीच झूमा झपटी भी हुई। इधर इस विवाद की दोनो पक्षो ने गढ़ा थाने में शिकायत की है।बैंक मैनेजर का जहा आरोप है कि लोन किसी दस्तावेज के चलते नही हो सका इस वजह से वो नाराज होकर मुझ पर हमला कर दिया है। वही महिलाओ का कहना है कि लोन के नाम पर हमे ठगने का प्रयास किया गया और जब हमने अपने दस्तावेज मांगे तो हमारे साथ मारपीट की गई।