पूर्व बिशप पी.सी सिंह को हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत, पढ़े पूरी खबर

high court

जबलपुर, संदीप कुमार। मिशनरी को आवंटित सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़ा करने वाले पूर्व बिशप पी.सी सिंह (former bishop pc singh) को हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर पीसी सिंह को जमानत दी जाती है तो वह जेल से बाहर आकर साक्ष्य प्रभावित कर सकते हैं, लिहाजा अभी पूर्व बिशप पी.सी सिंह को जेल में ही रखा जाए। हाईकोर्ट में जस्टिस नंदिता दुबे की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़े…MP के इस जिले में है सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार, अब शौकीनों के लिए बढ़ सकती है मुसीबत, ये है वजह


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”