जबलपुर| मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों की मंडी बन चुके दमोह से आया हथियारो का जखीरे को आज एक बार फिर जबलपुर पुलिस ने पकड़ा।4 देशी पिस्टल,1 रिवाल्वर और जिन्दा कारतूस जप्त करते हुए क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस ने चार आरोपियो को चंदन वन के अंदर से गिरफ्तार किया है।पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी गिरफ्त में आये आरोपी भरतीपुर और शहपुरा के रहने वाले है और दमोह से कम कीमत में हथियार खरीदकर चारो आरोपी जबलपुर लाया करते थे यहाँ पर उसकी तस्करी किया करते थे।अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में पुलिस ने राहुल सोनकर, प्रशांत यादव,गणेश यादव और अनूप सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दमोह से कम कीमत में पिस्टल और रिवाल्वर खरीद कर लाया करते थे और जबलपुर में ऊँचे दामो में बेचा करते थे।फिलहाल पुलिस अब चारो आरोपियो की निशानदेही पर दामोह में रहने वाले हथियारो के सौदागर को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई है।
अवैध हथियारों की खेप के साथ चार गिरफ्तार
Published on -