रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : ट्रेन की टिकिट अब डाकघर में भी है उपलब्ध

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। ट्रेन मे सफर करने के लिए यात्रियों को अभी तक रेल्वे (Indian Railway) रिजिर्वेशन काउंटर से टिकिट लेना पड़ता था पर अब यही टिकिट डाकघर में भी मिलना शुरू हो गई है,हालांकि शुरुआती चरण में रिजिर्वेशन और ए.सी क्लास की टिकिट मिल रही है, जल्द ही जनरल टिकिट देने पर भी सरकार फोकस कर रही है,पश्चिम मध्य रेल्वे ने अभी 9 डाकघरों में ये सेवा शुरू की है,रेल्वे ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए आरक्षित टिकिट डाकघर से देने की सुविधा शुरू की है, ट्रेन में सफर करने वाली यात्री आरक्षित टिकट डाकघर से ले सकते हैं, पश्चिम मध्य रेलवे ने शुरुआती दौर में तीन मंडल के 9 शहरों के डाकघरो को रेल टिकट से जोड़ा है जिसमें कि जबलपुर मंडल के तीन डाकघर भी हैं, हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर एवं मऊगंज डाकघर के अलावा भोपाल और कोटा मंडल के भी डाकघरों को चुना गया है

यह भी पढ़े…Rewa EOW का बड़ा एक्शन, जूनियर वैज्ञानिक के घर छापेमार कार्रवाई, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद

अभी तक आरक्षित टिकिट सिर्फ रेलवे के काउंटर से ही मिला करती थी पर अब डाकघरों में भी रेल टिकट सुविधा शुरू की गई है,ऐसे में स्टेशन से दूरदराज रहने वाले यात्रियों को काफी हद तक टिकिट सुविधा मिलेगी, डाकघरों में रेल आरक्षण की सुविधा शुरू होने से रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा, खास बात यह है कि जो किराया रेलवे टिकट पर लेता है वही किराया डाकघर से लिया जाएगा इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा,डाकघरों से बिकी रेल टिकट पर पश्चिम मध्य रेलवे ने अच्छा खासा धन अर्जित किया है, डब्ल्यू.सी.आर ने 9 डाकघरों से तकरीबन 64 हजार 167 यात्रियों को रेल टिकट देकर दो करोड़ 67 लाख रुपए कमाए हैं।

यह भी पढ़े…CGPSC Recruitment :यहां 20 अलग-अलग पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

रेलवे के मुताबिक जल्द ही अन्य शहरों में भी सुविधाएं डाकघरों के माध्य्म से शुरू की जा रही है,डाकघर से आरक्षित टिकट मिलने के बाद यात्रियों को जहां कई तरह की सुविधाएं दिए जाने का दावा किया जा रहा है, वही हकीकत में डाकघर में रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्री जाने से कतरा रहे हैं,एक जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल के कैमोर और खमरिया डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोला गया था पर कुछ ही दिनों में यह बंद हो गए,डाकघरों से आरक्षित टिकट बेचने पर 15 रु और ए.सी टिकट बेचने पर 20 रु का कमीशन मिलता है,डाकघर में क्लर्क स्तर के कर्मचारी तैनात किया गया है को की आपको टिकिट देगा,वही पूरा सिस्टम रेलवे का रहता है।

यह भी पढ़े…हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ, देश के मुख्य स्थानों पर लहराएगा तिरंगा।

शुरुआती दौर में पश्चिम मध्य रेलवे ने तीन मंडल के 9 डाकघरों में सुविधा उपलब्ध करवाई है जिसने की हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर, मऊगंज के डाकघर सहित भोपाल मंडल के जीपीओ टीटी नगर, आगर मालवा,मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायसेन एवं राजगढ़ में आरक्षण टिकट देने की सुविधा रेलवे ने दी है, इसके बाद अब जल्द ही जबलपुर,कटनी,दमोह और सागर के डाकघर में रेल यात्रा का आरक्षित टिकट यात्रियों को देने की तैयारी की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News