रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : ट्रेन की टिकिट अब डाकघर में भी है उपलब्ध

indian railway

जबलपुर, संदीप कुमार। ट्रेन मे सफर करने के लिए यात्रियों को अभी तक रेल्वे (Indian Railway) रिजिर्वेशन काउंटर से टिकिट लेना पड़ता था पर अब यही टिकिट डाकघर में भी मिलना शुरू हो गई है,हालांकि शुरुआती चरण में रिजिर्वेशन और ए.सी क्लास की टिकिट मिल रही है, जल्द ही जनरल टिकिट देने पर भी सरकार फोकस कर रही है,पश्चिम मध्य रेल्वे ने अभी 9 डाकघरों में ये सेवा शुरू की है,रेल्वे ने अपने यात्रियों को राहत देते हुए आरक्षित टिकिट डाकघर से देने की सुविधा शुरू की है, ट्रेन में सफर करने वाली यात्री आरक्षित टिकट डाकघर से ले सकते हैं, पश्चिम मध्य रेलवे ने शुरुआती दौर में तीन मंडल के 9 शहरों के डाकघरो को रेल टिकट से जोड़ा है जिसमें कि जबलपुर मंडल के तीन डाकघर भी हैं, हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर एवं मऊगंज डाकघर के अलावा भोपाल और कोटा मंडल के भी डाकघरों को चुना गया है

यह भी पढ़े…Rewa EOW का बड़ा एक्शन, जूनियर वैज्ञानिक के घर छापेमार कार्रवाई, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बरामद


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”