जबलपुर |
पुलवामा हमले में शहीद हुए जबलपुर के लाल अश्विनी के गृह ग्राम खुडावल में आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुँची जहाँ उन्होंने शहीद अश्विनी के माता पिता से मुलाकात की इस दौरान राज्यपाल के साथ स्वामी गिरिशानंद और स्वामी मुक्तानंद भी मौजूद थे।
राज्यपाल आनन्दी बेन करीब आधे घंटे तक खुडावल गाँव मे रही।शहीद अश्विनी के परिजनों से बात करते हुए श्रीमती आनंदी बेन ने अपनी तरफ से शहीद अश्विनी सिंह के परिजनों को एक लाख रु की मदद भी की है।राज्यपाल आनंदी बेन परिजनों से मुलाकात करने के बाद अन्य कार्यक्रमो में शिरकत करने के लिए जबलपुर वापस आ गई।गौरतलब है कि सिहोरा तहसील के खुडावल गाँव में रहने वाले अश्विनी आतंकी हमले में पुलवामा में शहीद हो गए थे।।