जीआरपी पुलिस ने तीन युवकों से पकडे साढ़े सात लाख रुपए, जांच जारी

Published on -

जबलपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशास��� की जांच लगातार जारी है। इसी क्रम में जबलपुर जीआरपी पुलिस ने तीन युवकों के पास से साढ़े सात लाख से ज्यादा रु बरामद किए है। तीनो ही युवक अपने आपको व्यापारी बता रहे है हालांकि पुलिस पूछताछ में ये इन रुपए का विवरण नही दे पाए। 

जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर जीआरपी पुलिस जब चैकिंग कर रही थी उसी दौरान तीन युवको पर संदेह के आधार पर चैकिंग की तो तीनो युवको के पास से साढ़े 7 लाख रु से ज्यादा नकदी रकम  बरामद हुई। तीनो व्यापारी अंकित सेठी, भीमलाल गुप्ता और पुनीत सेठी अपने आपको व्यापारी बता रहे है।पुलिस ने तीनों को जनता एक्सप्रेस ट्रैन से मदन महल स्टेशन पर उतरे है। जीआरपी ने रु जप्त कर निर्वाचन कार्यालय को जानकारी दी साथ ही आयकर विभाग को भी सूचना दी गई। पूछताछ में व्यापारियों ने रकम व्यापार की वसूली की बताई है पुलिस और एफएसटी की टीम ने व्यापारियों से नकदी से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News