यहां मंडी से चोरी हो गई साढ़े छह सौ किलो प्याज, थाने पहुंचा मामला

Published on -

जबलपुर| प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है यही वजह है कि केंद्र सरकार भी जहाँ प्याज के दामो को लेकर गंभीर है वहीं जबलपुर में चोरो ने  प्याज को अपना निशाना बनाया है। जबलपुर के पड़ाव सब्जी मंडी से अज्ञात चोरों ने करीब साढ़े छह सौ किलो प्याज चोरी कर फरार हो गए। खास बात ये है कि चोरों ने इतनी आसानी से चोरी को अंजाम दिया कि व्यापारी को कानो कान खबर भी नही हुई। 

दरअसल, सब्जी व्यापारी शरद कुमार पटेल कल शाम को ही प्याज खरीद कर लाया था और उसे दूकान के बाहर रख दिया कुछ देर बाद जब शरद कुमार वापस दूकान आता है तो वहाँ रखी करीब साढ़े छह सौ किलो प्याज उसे गायब मिलती है।यह पहली बार हुआ था कि दूकान के बाहर रखी प्याज चोरी हुई हो।प्याज व्यापारी शरद कुमार पटेल ने बताया की चोरी  रखी प्याज की कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है जिससे उसे आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी झटका लगा है।

व्यापारी शरद ने बताया कि वह पुलिस में प्याज चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए गया था परंतु पुलिस ने आवेदन लेकर आने कहा।फिलहाल पुलिस ने मंडी का मुआयना कर चोर का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News