हाईकोर्ट ने ई-वे बिल को लेकर सुनाया अहम फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court ) ने ई-वे बिल (e way bill) को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर किसी ई-वे बिल की मियाद खत्म हो जाती है तो सिर्फ इसे टैक्स चोरी का आधार नहीं माना जा सकता, इसी टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने एक व्यापारी पर लगाई गई 6 लाख 82 हजार रुपयों की पेनाल्टी रद्द कर दी है।

यह भी पढ़े…अधिकारियों पर इल्जाम लगाकर अपनी नाकामी छिपा रहे हैं कमलनाथ : डॉ. केसवानी

हाईकोर्ट ने स्टेट जीएसटी विभाग को 30 दिनों के भीतर पेनाल्टी की राशि संबंधित व्यापारी को लौटाने का निर्देश दिया है और अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग को यही राशि 6 फीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटानी होगी। दरअसल, रायपुर से मध्यप्रदेश के डिंडौरी के लिए एक ट्रक में माल रवाना किया गया था। रात 12 बजे के बाद तारीख बदलने से माल के ई-वे बिल की मियाद खत्म हो गई थी।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 12 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

ऐसे में सुबह 4 बजे स्टेट जीएसटी विभाग ने ट्रक को रोक लिया था जिसमें बाकी दस्तावेज ठीक होने पर भी ई वे बिल एक्सपायर होने की बात कहकर व्यापारी पर 200 गुना पेनाल्टी लगा दी गई थी। पेनाल्टी चुकाने का मजबूर हुए व्यापारी ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने ना सिर्फ व्यापारी पर लगाई गई पेनाल्टी की राशि उसे लौटाने के निर्देश दिए हैं बल्कि ये भी आदेश दिया है कि सिर्फ ई वे बिल की मियाद खत्म होने को टैक्स चोरी नहीं माना जाए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News