जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। ऑनलाइन गेम खेलने से बच्चों को हो रहे नुकसान पर अब MP हाई कोर्ट (MP High Court strict on online games) ने सख्ती दिखाई है। एक मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि तीन महीने में ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की पहल की जाये।
जस्टिस विवेक अग्रवाल की सिंगल बेंच ने चिंता जाहिर हुए कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग (online gambling) के कारण युवाओं पर बुरा असर हो रहा है, वे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार को अब और इन्तजार ना करते हुए इस पर रोक लगाने की पहल करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – Amrita Pritam : अधूरे इश्क की मुकम्मल दास्तां, नवरोज ने पूछा था ‘क्या मैं साहिर अंकल का बेटा हूं’
दरअसल हाई कोर्ट में सिंगरौली के सनत कुमार के केस के सम्बन्ध में सुनवाई हो रही थी वे ऑनलाइन गैंबलिंग में फंसकर साढ़े आठ लाख रुपये गँवा चुके हैं। सुनवाई उनकी जमानत अर्जी को लेकर थी, सनत कुमार पर आरोप है कि उसने अपने नाना के एकाउंट से करीब 8 लाख 51 हजार रुपये अवैध तरीके से निकाले और ऑनलाइन गेम एवं ऑनलाइन IPL सट्टे में लगा दिए।
ये भी पढ़ें – MG Advanced Gloster भारत में हुई लॉन्च, DOW और RCTA फीचर्स इसे बनाते हैं बेहद खास
सनत कुमार के खिलाड़ सिंगरौली थाने में धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है, दिसंबर 2021 में उसकी गिरफ़्तारी हुई थी।