.जबलपुर| विवाह समारोह से लौट कर आ रहे करीब 15 से 20 लोगो से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कैलाश धाम के पास अचानक पलट गया। घटना कल देर रात की बताई जा रही है।हादसा होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई।स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुचाये हादसे में 15 लोगो को चोट आई है वही हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई है।जानकारी के मुताबिक निपानिया गाँव निवासी मुन्ना लाल के बेटे दीपक का कैलाश धाम मंदिर में विवाह हुआ था।विवाह संपन्न होने के बाद अलग अलग गाड़ियों से सभी लोग निकल गए।कुछ लोग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर कैलाश धाम से जैसे ही निकल रहे थे तभी पहाड़ी के पास ट्रेक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया और ट्राली सहित पलट गया।बताया ये भी जा रहा है कि ओवरलोड होने के चलते ये हादसा हुआ है।सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है जबकि 42 साल की ललिता कोल ने अस्पताल पहुँचने से पहले दम तोड़ दिया।जबकि तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।फिलहाल खमरिया थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 15 से ज्यादा घायल
Published on -