Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर में चाकू की नोक पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद महिला हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं के साथ कैंट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। महिला का आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद उसे गौमांस खिलाए गया। फिलहाल, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, महिला के साथ थाने पहुंची हिंदू धर्म सेना ने 2 दिन में सख्त कार्यवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
2 बच्चों की मां है महिला
बता दें कि महिला 2 बच्चों की मां है जिसका पति मज़दूरी करता है। मामले को लेकर महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमजद उसके पति को मजदूरी दिलवाने शहर से बाहर ले जाता था। जान- पहचान होने के नाते वो महिला को धोखा देकर भोपाल ले गया, जहां पीड़िता के साथ 8 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसे जबरन गौमांस भी खिलवाया।
थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
वहीं, कैण्ट थाना प्रभारी ओपी सोनी का कहना है कि महिला को 10 दिन पहले भोपाल से दस्तयाब कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की गई थी लेकिन तब महिला ने ऐसे बयान नहीं दिए थे। मामले को लेकर टीआई ने अंदेशा जताया है कि महिला किसी बहकावे में आकर इतने संगीन आरोप लगा रही है। साथ ही, थाना प्रभारी ने मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट