लोकसभा चुनाव से पहले जबलपुर में फिर पकड़े गए अवैध हथियार

Published on -

 जबलपुर| आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इ�� दिनों जबलपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है खासतौर से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर।आज भी क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियो से देशी पिस्टल-कट्टे और कारतूस जप्त किया है।पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियो के नाम हाकम सिंह,दौलत सिंह और पवन दूबे है।हाकम सिंह इससे पहले भी आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार हो चुका है।क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि खेरी ग्राम में रहने वाला हाकम सिंह कई मामले में फरार आरोपी है और अपने घर आया हुआ है।सूचना पर क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर हाकम सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए।पूछताछ में आरोपी हाकम सिंह ने बताया कि दौलत सिंह और पवन दूबे के पास भी अवैध हथियार रखे हुए है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनो आरोपियो से 4 पिस्टल और कारतूस बरामद किए।गौरतलब है कि इससे पहले बेलखेड़ा थाना पुलिस ने नेतराम को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में बताया था कि हाकम सिंह से उसने ये हथियार खरीदना स्वीकार किया था।पुलिस द्वारा जप्त किये गए हथियारो को आरोपियो ने दमोह से लेकर आना भी कबूल किया है।जल्द ही जबलपुर पुलिस दमोह जाकर मूख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी हुई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News