Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, नई फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर किया जारी

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अपनी सोशल मीडिया अकांउट पर उन्होंने अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा उन एक्टर में से एक है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर नाम कमाया है। साउथ इंडस्ट्री में तो उनके चर्चे है ही अब वो बॉलीवुड में भी डेब्यू कर फैंस के दिलों पर राज कर रहे है। एक्टर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने भी फैंस को तोहफा देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ फर्स्ट लुक भी दिखाया है।

विजय की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी

विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया। इस फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर कर उनके पैन-इंडियन प्रोजेक्ट के लुक को जारी किया है। फिलहाल के लिए इस फिल्म का टेंपरेरी नाम एसवीसी 59 रखा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवरकोंडा के नए प्रोजेक्ट के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ लिखा, “खून में, वह उठेगा, राज करेगा और हर तरफ सामूहिक लहरों को प्रज्वलित करेगा! एसवीसी 59, देवरकोंडा का मास अवतार।”

हाथ में खंजर पकड़े दिख रहे एक्टर

अपकमिंग फिल्म के पोस्टर में विजय के किरदार को फायरी बैकग्राउंड के साथ दिखाया गया है। जिसमें एक्टर को हाथ में खंजर पकड़े देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस पोस्टर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में लॉन्च किया गया है। वहीं फिल्म मेकर्स ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की बाकी सारी जानकारी जल्द ही शेयर किया जाएगा।

लुक देख कर फैंस हो रहे खुश

विजय देवरकोंडा की फिल्म के पोस्टर के ऑनलाइन होने के तुरंत बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस कमेंट सेक्शन में जाकर हीरो को जन्मदिन की बधाई देने के साथ साथ नए प्रोजेक्ट के बारे में अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे है। पोस्टर देखकर एक फैन ने लिखा, “अनएक्सपेक्टेड” वहीं किसी और ने लिखा, “डबल ब्लॉकबस्टर फिल्म विजय अन्ना।”


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News