जबलपुर| अपराधों की राजधानी बन चुकी संस्कारधानी जबलपुर में आज फिर बीच शहर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है । इधर जैसे ही परिजनों को सूचना मिली वह भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम मोहम्मद वसीम है जो की गाड़ियों की सीजिंग का काम किया करता है। आज आज शाम कुछ लोगों ने मोहम्मद वसीम को फोन कर अंजुमन स्कूल के पास बुलाया और विवाद करना शुरू कर दिया कुछ ही देर में विवाद इतना बड़ा कि आरोपियों ने वसीम के साथ मारपीट की और उसी में से एक आरोपी जीतू प्रसन्ना मोहम्मद वसीम के चेहरे के ऊपर गोली मार दी।घायल वसीम के भाई समीर के मुताबिक वसीम पेठा जीतू प्रसन्ना और आमीन ने उसके भाई पर फायरिंग की है। बताया यह भी जा रहा है कि घायल और आरोपी साथ में ही गाड़ियों की सीजिंग का काम किया करते थे।फिलहाल घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंच घायल वसीम के बयान दर्ज किए हैं।जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीम भी बनाई गई है।पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।