एसपी के तबादले से बढ़ा आक्रोश, चुनाव वहिष्कार का ऐलान

Published on -
-Increased-resentment-from-the-transfer-of-SP-in-jabalpur

जबलपुर| अपनी कार्य कुशलता के लिए मशहूर हो चुके एसपी अमित सिंह ने कुछ माह में जबलपुर की जनता के बीच अपनी अच्छी जगह बना ली थी। कुछ भी शिकायत हो मौके पर पहुँच कर उसका निदान करना ।आम जन हो या फिर पत्रकार सबसे घुल मिलकर रहना ये अमित सिंह के लिए आम बात थी। इसी बीच मंत्री लखन घनघोरिया के साथ डांस का एक वीडियो वायरल होने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें जबलपुर एसपी के पद से हटा दिया। जिसका विरोध शुरू हो गया है| 

जैसे ही जबलपुर की जनता को तबादले की भनक लगी वैसे ही जबलपुर के नागरिक एसपी के तबादले के विरोध में उतर आए है। विजय नगर के रहवासियों ने ऐलान किया है कि अगर “एसपी अमित सिंह नही तो लोकसभा चुनाव में वोट नही” | विजय नगर के हजारो रहवासियों ने तो यहाँ तक मन बना लिया है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि किसी भी प्रत्याशी को प्रचार प्रसार करने के लिए इलाके में घुसने नही दिया जाएगा। बाजारों में चर्चा तो यहाँ तक गर्म हो गई है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से बोलकर उनकी चुनाव आयोग से शिकायत करवा कर उन्हें हटवाया है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि भाजपा सरकार में ही अमित सिंह की पोस्टिंग जबलपुर एसपी के पद पर हुई थी। फिलहाल हकीकत जो भी हो पर जिस तरह से कुछ ही दिनों में एसपी रहे अमित सिंह ने जबलपुर की जनता के बीच अपनी जगह बना ली थी उसके बाद उनके समर्थन में जगह जगह प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू हो गई है।

अमित सिंह के तबादले के खिलाफ आज होगा जगह जगह प्रदर्शन,

1 बजे रानीताल,

2 बजे दमोहनाका,

3 बजे गोरखपुर,

5 बजे विजयनगर


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News