जबलपुर के होटल में मिला इंदौर के इंजीनियर का शव

Published on -
Indore-engineer-dead-body-found-in-Jabalpur's-hotel

जबलपुर| शहर के रसल चौक स्थित एक होटल में आज इंजीनियर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक इंजीनियर मूलतः इंदौर का रहना वाला था और कंपनी के काम से जबलपुर आया था। मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत ही FSL की टीम और ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी। मृतक की आई डी के मुताबिक उसका नाम मोर ध्वज इंजीनयर था और कंपनी के काम से कल शाम को जबलपुर आकर होटल में कमरा बुक करवाया था। 

होटल के कमरा नंबर 217 में ठहरे इंजीनयर की जब पुलिस ने जाँच की तो पाया कि उसके पर्स में एक रु तक नही है।आम तौर भले ही व्यक्ति कार्ड से पेमेंट करता है पर उसके पर्स में एक रु भी न मिलना कई सवाल खड़े करता था।ऐसे में आशंका जताई जा रही कि इंजीनयर के साथ कोई घटना जरूर हुई है हालांकि ओमती पुलिस इसे एक साधारण मौत मानकर चल रही है।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है वही मृत इंजीनियर के परिवार वालो को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News