Jabalpur News : जबलपुर में 20 जुलाई को होने जा रही रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जबलपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां महाकोशल संभाग के जनप्रतिनिधियों और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की।
मुख्यमंत्री ने तैयारयों को लिया जायजा
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारयों को परखा बल्कि महाकोशल के हर जिले में निवेश के लिए अधिकारियों का प्रजेंटेशन भी देखा। समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने कहा कि महाकोशल में अलग अलग सैक्टर्स को इस कॉनक्लेव में शो केस किया जा रहा है जिनमें रिकॉर्ड निवेश आने की उम्मीद है।
सीएम ने कहा कि जबलपुर के बाद प्रदेश के बाकी संभाग मुख्यालयों में भी इस तरह की रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित की जाएंगी जिसके बाद राजधानी भोपाल में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव में निवेश जमीनी तौर पर आए इसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे हैं। सीएम ने दावा किया कि राज्य सरकार की ये कवायद प्रदेश के औद्योगिक विकास में रिकॉर्ड तेजी लाएगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट