जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के मदनमहल इलाके में 55 साल की महिला की हत्या कर दी गई, महिला कालीमठ क्षेत्र में रहती थी, 55 साल की महिला का शव उनके घर में बरामद हुआ। महिला का मुंह तकिया से दबा हुआ था, जबकि जीआई तार से पैर बंधे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें… कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर जबलपुर पहुंचे सेना के जवान अचिंता का भव्य स्वागत
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कालीमठ मंदिर के पास रहने वाली 55 वर्षीय केसर चौकसे पति भगवानदास चौकसे का शव घर पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। पड़ोसियों ने कुछ दूर रहने वाले उनके नाती को इसकी खबर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो महिला के मुंह पर तकिया ढंका हुआ था, जबकि दोनों पैर तार से बंधे हुए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मदनमहल पुलिस का कहना है कि महिला का शव जिस परिस्थितियों में मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी ने चोरी या लूटपाट के उद्देश्य से महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृतिका अकेले रहती थी, मृतिका का बेटा सोनू चौकसे अमेरिका में रहता है मृतिका के पति भगवानदास चौकसे फौज में थे। रिटायरमेंट के बाद जीसीएफ में नौकरी कर रहे थे। जिसके बाद उनका निधन हो गया था। महिला के बेटे से भी बातचीत नहीं थी वह अमेरिका से पिता की मौत के समय भी नहीं आया था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
