जबलपुर एटीएम कैश वैन लूट मामला, अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  जबलपुर में 11 फरवरी को एटीएम मशीन में कैश जमा करते समय हुई लाखों रुपये की लूट के मामले में 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, पुलिस अधिकारियों समेत करीबन 150 जवानों के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक जरा भी ऐसा कोई तथ्य या सुराग नहीं लगा है जिसके बल पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच पाए, वही अब पुलिस की जांच का दायरा मध्य प्रदेश सहित दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक फैल गया है, पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कही किसी बाहरी राज्य के गिरोह ने तो इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है, पुलिस बैंक से लेकर सिक्युरिटी एजेंसी से भी पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही। जांच में जुटी टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुराने अपराधियों, सिक्योरिटी एजेन्सी के कर्मचारियों और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ जारी है। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी है, लेकिन आरोपियों का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। आरोपियों की बाइक का नम्बर भी साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा है। पुलिस सुरागों की कड़ियों को जोड़ रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

यह भी पढ़े.. इंदौर : लड़की छेड़ना पाप है पुलिस हमारी बाप है – सरेराह दो लोगो ने ये क्यों कहा।

इस मामलें में जबलपुर के बिलहरी में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में स्थित एटीएम में एसआईएस कंपनी के कर्मचारी और बैंक कैशियर मशीन में रूपये डाल रहे थे इसी दौरान जब कैशियर राज बहादुर सिंह और श्रेयांश ताम्रकार कैश की पेटी लेकर एटीएम के अंदर जा रहे थे। तभी एटीएम के अंदर पहले से मौजूद नाकाब पोश आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी और कैश पेटी लूट कर फरार हो गए। परिसर के बाहर खड़ी कैश वैन में मौजूद गोली की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल हरकत में आता, इसके पहले ही बाहर मोटरसाइकिल में सवार एक अन्य युवक ने उसे गोली मार दी। एटीएम से बाहर आए युवक ने भी उस पर फायर कर दिया। दोनों आरोपी युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गये थे। सिक्योरिटी गार्ड राज बहादुर पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं दो कर्मचारी भी घायल हुए थे।

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News