जबलपुर: सामूहिक वंदे मातरम गायन के लिए एक जुट हुए भाजपाई

Published on -
Jabalpur--BJP-joining-group-Vande-Mataram-singing

जबलपुर| वंदे मातरम पर इन दिनों मध्यप्रदेश में सियासत लगातार जारी है।कमलनाथ सरकार के वंदे मातरम में बदलाव को लेकर प्रदेश भर में  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने आज कलेक्ट्रेट के सामने वंदे मातरम का गान किया।जबलपुर में भी पूर्व मंत्री शरद जैन और महापौर के साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट के सामने खड़े होकर वंदे मातरम का गान किया।

इस मौके पर महापौर स्वाति गोडबोले ने कहा कि वंदे मातरम हमारी भारत माता की आरती है एक उपासना है जिसे की कमलनाथ सरकार ने पहले बंद किया और फिर बाद में जब इसका विरोध शुरू हुआ तो दवाब में आकर वंदे मातरम में अच्छापन लाकर प्रस्तुत करेंगे। जबलपुर महापौर ने कहा कि वंदे मातरम को बंद करके जनता का मन टटोल कर उसे फिर से शुरू करना कही न कही कांग्रेस का हमेशा से राजनीति करना हर मामले में ये सामने आया है।कांग्रेस का राष्ट्रवाद को लेकर हमेशा से सवाल उठाना ये उनकी आदत में शुमार हो गया है जिसका जीता जागता मामला आज देखने को मिला है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News