जबलपुर, संदीप कुमार। रांझी शोभापुर में उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई जब बाइक सवार दो युवकों ने देशी शराब दुकान पर बम फेंक दिए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी यह कहते हुए निकलें कि वह शहर के गुण्डे हैं। शराब दुकान के कर्मचारियों ने रांझी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मुंबई में जब्त 2 करोड़ की हेरोइन के तार शिवपुरी से जुड़े, 2 आरोपी गिरफ्तार
रांझी थाना पुलिस के अनुसार अधारताल निवासी सोनू ठाकुर अपने एक अन्य साथी के साथ शोभापुर देशी शराब दुकान में पहुंचा और फ्री में शराब मांगने लगा। इसको लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों व सोनू ठाकुर के बीच जमकर विवाद हुआ। कुछ देर बाद आरोपी सोनू ठाकुर अपने एक अन्य साथी के बाइक में शराब दुकान पहुंचा और हाथ से बने बम दुकान के अंदर फेंक गया। हालांकि समय रहते हुए दुकान के कर्मचारियों ने बम को उठाकर बाहर फेंक दिया जिसकी वजह से बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने मामला कायम करते हुए अधारताल निवासी सोनू ठाकुर उसके साथी की तालाश शुरू कर दी है। शोभापुर शराब दुकान में इससे पहले भी कई मर्तबा विवाद हो चुका है। इतना ही नहीं कई बार तो मारपीट तक की नौबत हो चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस इस इलाके को संजीदगी नहीं ले रही है, लिहाजा इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम हो गई हैं।