जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में अस्पताल में हुए अग्निहादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सख्त रवैया सामने आया है, सोमवार को जबलपुर के न्यू लाइफ हाॅस्पिटल में हुई अग्नि दुर्घटना के बाद सीएम शिवराज ने कार्रवाई के आदेश दिए है, मंगलवार को सीएम शिवराज वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जबलपुर कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों से जुड़े, सीएम शिवराज ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। ऐसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ कि इस तरह की घटनाएँ प्रदेश में दोबारा न हों, घटना में दोषी पाए गए अस्पताल प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना के जिम्मेदार सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : अस्पताल में अग्निकांड पर “सीएम शिवराज के सख्त तेवर”, CMHO को हटाया
मुख्यमंत्री मंत्रालय में जबलपुर में हुई अग्नि दुर्घटना की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। वही दूसरी तरफ कमिश्नर जबलपुर बी. चन्द्रशेखर, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ट सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में अस्पतालों की जाँच कराई जाए। इसे गंभीरता से लिया जाए, वही अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाए जाने पर अस्पतालों के लाइसेंस तुरंत निरस्त करें। इस तरह की घटनाएं दुबारा न हो इसका खास खयाल रखा जाए, सीएम ने कहा कि दुर्घटनाएँ रोकने के लिए फायर एनओसी, बिल्डिंग परमीशन और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी जरूरी है और इसके बिना अस्पताल काम न करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना के जिम्मेदार सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में जबलपुर में हुई अग्नि दुर्घटना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। #JansamparkMP @CMMadhyaPradesh https://t.co/rlhf54ASpK
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) August 2, 2022