जबलपुर: कोरोना पर कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा, बचाव में उतरे मंत्री

जबलपुर, संदीप कुमार| संस्कराधानी जबलपुर में मार्च माह से जो कोरोना संक्रमण बढ़ा वह वायरस आज इतना ज्यादा फैल गया है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव इसे रोकने में नाकाम साबित हो गए है |बावजूद इसके मध्यप्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री ने जबलपुर की सुध नही ली| आज जबलपुर में 8400 केस है जबकि 132 मौते हो चुकी है इसके बाद भी राज्य सरकार के किसी भी मंत्री ने जब जबलपुर की सुध नही ली तो कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया|

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने घेरा भाजपा सरकार को
इंदौर,भोपाल के बाद अब दिन- प्रतिदिन जबलपुर की हालत भी खराब हो रही है जबलपुर में रोजाना 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे है पर मेडिकल व्यवस्था न के बराबर है | जिसको लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर तंज कसा है। संजय यादव ने कहा कि जब विधानसभा में उन्होंने कोरोना को लेकर जबलपुर की उपेक्षा का मुद्दा उठाया गया तब प्रदेश सरकार जागी और मंत्री को यहां भेजा लेकिन अब बहुुुुत देर हो चुकी है।पिछले छह माह में शासन प्रशासन ने जबलपुर की कोई सुध नहीं ली। आज जबलपुर में कोरोना के हालात के लिए शिवराज सरकार दोषी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News