अवैध हथियारों के खिलाफ जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और तिलवाराघाट थाना पुलिस ने आज अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पाँच हथियारों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 पिस्टल,जिंदा कारतूस,चायना चाकू और एक कार भी बरामद की है।जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस गैंग का सरगना अरविंद पांडे जो कि दमोह का रहने वाला है और लंबे समय से हथियारों की तस्करी कर रहा था।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह धार-खरगोन-खंडवा और बड़वानी के सिकलीगरों के संपर्क में लंबे अरसे से है।आरोपी अरविंद अपनी गैंग के साथ अन्य जिलों से 10 से 12 हजार रु में पिस्टल खरीदकर लाता था और फिर उसे जबलपुर में लाकर 20 से 25 हजार रु में लाकर बेचा करता था।एसपी अमित सिंह के मुतबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार जोधपुर पड़ाव से शहर की तरफ आ रही है और उसमें कुछ संदिग्ध लोग जो कि हथियारों की अवैध रूप से तस्करी करते है वह बैठे हुए है।सूचना पर क्राइम ब्रांच और तिलवाराघाट थाना पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्टल बरामद करते है।

ये आरोपी हुए है गिरफ्तार
अरविंद पांडेय.….निवासी दमोह
विक्की उर्फ रोहित पराशर…..निवासी दमोह
नितिन मराठा……निवासी कटनी
भरत ….निवासी हनुमानताल,जबलपुर
मुकेश बरकड़े…….बरेला जबलपुर
संदीप कुमार…..जबलपुर


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News